नक्सलियों का शहीदी सप्ताह : कोंडे में मिला सड़क पर लगा नक्सली बैनर
कांकेर, 02 अगस्त (आरएनएस)। नक्सलियों ने शहीदी सप्ताह के छठवें दिन आज दुर्गुकोंदल थाना क्षेत्र ग्राम कोंडे में सुबह करीब 7 बजे बैनर सड़क पर लगाया गया । खबर मिलते ही दुर्गुकोंदल पुलिस ने सड़क में लगे कथित नक्सली बैनर को बरामद कर लिया है।
दुर्गुकोंदल थाना क्षेत्र ग्राम कोंडे में सुबह करीब 7 बजे बैनर सड़क में लगाया गया। लेकिन बैनर में किसी भी प्रकार का शब्द स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा है। पुलिस का कहना है कि किसी शरारती तत्वों द्वारा बैनर लगाया गया है, क्योकि बैनर हड़बड़ी में उलटे सीधे तरह के लगाया गया है और लिखावट भी दूसरी है। पुलिस का कहना है कि किसी शरारती तत्वों द्वारा नक्सली शहीदी सप्ताह का फायदा उठाकर ये बैनर लगाया गया है। एक दिन पूर्व इसी तरह की घटना ग्राम बंगाचार में भी बैनर लगाकर शहीदी सप्ताह मनाने की अपील की गई थी, जिसे पुलिस ने बरामद किया था। आज भी इसी प्रकार की घटना ग्राम कोंडे में देखने को मिला है। बरामद बैनर पोस्टर के बाद पुलिस ने इलाके की सर्चिग तेज़ कर दी हैं।