रायपुर, 05 फरवरी (आरएनएस)। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने भोपाल प्रवास के दौरान आज मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल से राजभवन मध्यप्रदेश में भेंट की। इस दौरान मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के ज्वलंत विषयों पर चर्चा की गई। दोनों ने अपने-अपने प्रदेश के आदिवासियों के हितों के संबंध में भी चर्चा की और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए विचार -विमर्श किया। दोनों राज्यपालों ने एक दूसरे को शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
February 5, 2022