लॉकडाउन से किसानों के फल, फूल व सब्जियां का हो रहा है बड़ा नुकसान

जगदलपुर, 17 अप्रेल। बस्तर जिले में करीब 500 हेक्टेयर में सब्जी की खेती हो रही है। इस सीजन में यहां से सब्जी संभाग के सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंडागांव समेत ओडिशा तथा आंध्र के विशाखापटनम तक जाती है। लॉकडाउन के कारण सब्जियों का थोक कारोबार प्रभावित हुआ है। बस्तर जिले में कोरोना के फैलाव को नियंत्रण करने के लिए जिला प्रशासन ने 15 से 22 अप्रैल तक जिले में संपूर्ण लॉकडाउन लगा कर सभी बाजारों को बंद करवा दिया है। ऐसे में उत्पादक सब्जियां न तो बाहर भेज पा रहे हैं और न ही जिले में बेच पा रहे हैं। लॉकडाउन में शासन-प्रशासन व पुलिस की सख्ती के चलते किसान फल, फूल व सब्जियों को दूसरे राज्यों में नहीं भेज रहे हैं। वहीं अपने पास की मंडियों तक में भी नहीं पहुंचा पा रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान लोगों को आवश्यक चीजों के लिए परेशान ना होना पड़े इस लिए नगर निगम प्रशासन के द्वारा शहर के जनमानस की सुविधा के लिए घर पहुंच मेडिकल, किराना, सब्जी, व अन्य व्यवस्था उपलब्ध कराने नंबर जारी किए गए हैं, लेकिन इससे सब्जियों के उत्पादकों को ज्यादा कुछ लाभ होता नजर नहीं आ रहा हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »