पर्वतारोहण शिविर में भाग लेकर लौटे छात्रों का किया सम्मान

महासमुन्द, 03 जनवरी (आरएनएस)। शहीद नोहर सिंह ठाकुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिबर्रा के छात्रों के एक दल ने पर्वतारोहण, व्यक्तित्व विकास एवं आपदा शिविर पचमढ़ी में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया। इस दौरान छात्रों को शिविर में खड़े पहाड़ों को चढऩा, दो पहाड़ों के बीच ऊपर-ऊपर रस्सी के सहारे पार करना जैसे साहसिक कार्य के साथ ही विभिन्न प्रकार के आपदा के दौरान बचाव कार्यों व संस्कृति की जानकारी दी गई।

महासमुन्द जिला के खेल प्रशिक्षक प्रभारी राजीव तिवारी, पतिराम पटेल, लिलिमा साहू एवं लता वैष्णव के नेतृत्व में दल मंगलवार को प्रशिक्षण प्राप्त कर वापस लौटा। विद्यालय के प्राचार्य रामकुमार नायक ने बताया कि यह विद्यालय का पहला दल है जिसने 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त किया है। दल में शामिल छात्र टेकराम रात्रे, लक्ष्मण यादव, लखन दीवान,  प्रियंका धीवर,  गीतू धीवर, जयललिता निर्मलकर शामिल थे। आज विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सरपंच अक्तीराम साहू, वरदान युवा संघ अध्यक्ष श्याम सेन, प्रबंधन समिति अध्यक्ष गोपीचंद पटेल, शत्रुघन सिन्हा,  विनोद खल्खो, अरुण देवता, राजेन्द्र मार्कण्डे, खेमप्रसाद पटेल, कमल कुर्रे, टीकम नायक, डूलेश्वर सिन्हा, सिदार सर,  भानुमती पटेल, चंद्रकला पटेल, भानू साहू, समस्त स्काउडर, गाइडर, सहित ग्रामवासियों ने सम्मान सहित शुभकामनाए व बधाई दी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »