भाजपा सांप्रदायिकता को दे रही है बढ़ावा – डॉ. लक्ष्मी धु्रव
नगरी, 05 जुलाई (आरएनएस)। मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में राजस्थान के उदयपुर में हुई टेलर की बर्बर हत्या को निंदनीय बताते हुए कहा कि इसे सभ्य समाज कभी स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने मामले में भाजपा पर निशाना साधते हुए आरोपी से संबंधों पर स्पष्टीकरण देने की बात कही। साथ ही उन्होंने इस विषय पर जांच कराने की बात कही कि कहीं सांप्रदायिकता भड़काने के लिए तो यह सब नहीं किया गया। उदयपुर का हत्यारा भाजपा कार्यकर्ता होने के खुलासे पर भाजपा जवाब दें। उन्होंने ने कहा है सुप्रीम कोर्ट ने भी पूरे घटनाक्रम के लिए भाजपा नेत्री नूपुर शर्मा को जिम्मेदार बताया है।
सुप्रीम कोर्ट का साफ तौर पर कहना है कि भाजपा नेत्री नूपुर शर्मा ने सांप्रदायिकता फैलाई और देश को खतरे में डाला। न्यायालय ने भाजपा नेत्री के बयान को सत्ता का अहंकार बताते हुए पूरे देश से माफी मांगने की बात कही है। इससे स्पष्ट होता है कि पूरे षडयंत्र के पीछे केवल और केवल भाजपा का ही हाथ है। जब नफरत फैलाने वाली नेत्री और निर्दोष की हत्या करने वाले आरोपी दोनों का ही संबंध भाजपा से है। भाजपा ही पूरे मसले को लेकर देशभर में राजनैतिक बयान दे रही है। उसके नेता कार्यकर्ता धार्मिक उन्माद फैला रहे, बंद करवा रहे। भाजपा के आचरण से साफ हो रहा कि यह सब भाजपा का सोचा समझा षडय़ंत्र है। उन्होंने ने कहा कि भाजपा की भय, नफरत और घृणा की राजनीति ने देश को लगातार पीछे धकेलने का काम किया है। आज देश में सांप्रदायिकता बढ़ रही है। 2020 में सांप्रदायिक हिंसा की कुल 857 घटनाएं हुईं, जो 2019 की तुलना में 96 प्रतिशत ज़्यादा थी। वर्ष 2020 में ही दिल्ली में सांप्रदायिक दंगों की 520 घटनाएं हुईं, इसी तरह देश भर के आंकड़ों में वृद्धि हुई है, पर प्रधानमंत्री चुप हैं। 13 मुख्य राजनीतिक दलों ने उन्हें शांति की अपील करने को कहा, पर वो मौन हैं, ऐसा लगता है कि वे आँखें बंद कर देश को बाँटने वाली शक्तियों को मज़बूत कर रहे हैं। उनकी चुप्पी अस्वीकार्य है, राष्ट्र विरोधी है। भाजपा चुनावी जीत के लिए सांप्रदायिकता को बढ़ावा देती है। यह कोई संयोग नहीं बल्कि एक सोचा समझा प्रयोग है कि जहां चुनाव आने होते हैं तो वहाँ किसी न किसी कारण से सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ जाता है, माहौल विषैला हो जाता है।