April 24, 2021
कमालूर रेल्वे स्टेशन में नक्सलियों ने टांगे बैनर
दंतेवाड़ा, 24 अप्रैल (आरएनएस)। जिला मुख्यालय से महज 14 किमी दूर स्थित कमालूर रेल्वे स्टेशन में नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी के हवाले से जारी बैनर में 26 अप्रैल को भारत बंद का ऐलान किया गया है। नक्सलियों ने फेसबुक, ट्विटर, गूगल समेत अन्य सोशल मीडिया साइट्स को बढ़ावा देने का आरोप केंद्र सरकार पर मढ़ा। रेल्वे स्टेशन में दिन दहाड़े तीर-धनुष धारी नक्सलियों द्वारा रेल्वे स्टेशन पर बैनर बांधने से रेल्वे कर्मी काफी दहशत में हैं। जबकि हाल ही में दंतेवाड़ा प्रवास पर आए मुख्यमंत्री ने कमालूर में नया थाना खोलने की घोषणा की थी, लेकिन अब तक यहां थाना नहीं खेला गया है। इससे पहले भी नक्सली कमालूर रेल्वे स्टेशन में उत्पात मचा चुके हैं।