भाजयुमो जिला कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न
गरियाबंद, 30 जनवरी (आरएनएस)। भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला कार्यसमिति बैठक मंगलवार को स्थानीय विश्राम गृह मे जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ रामकुमार साहू के मुख्य आतिथ्य मे संपन्न हुई। बैठक मे अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भाजयुमो मुकेश दासवानी ने की। विशेष रूप से जिला प्रभारी प्रशांत श्रीवास्तव तथा बलदेव सिंह हुंदल, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनूप भोसले, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष संजीव चंद्राकर, उपस्थित थे। भाजयुमो जिलाध्यक्ष मुकेश दासवानी ने स्वागत भाषण देते हुए संपन्न हुए कार्यक्रमो की जानकारी दी।
बैठक मे प्रदेश संगठन से मिले कार्यक्रम शक्ति संचयन साधना सम्मेलन के आयोजन तथा आगामी कार्ययोजना सहित विभिन्न मुद्दो पर गंभीरता से चर्चा की गई। मुख्य अतिथि डॉ रामकुमार साहू ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओ को समझाइश देते हुए कहा कि आगामी वर्ष चुनावी वर्ष होने के कारण कार्यकर्ताओ की जिम्मेदारी बढ़ गई है। कार्यकर्ता अपनी भूमिका को समझे तथा पूरी निष्ठा और तत्परता से अपने दायित्वो का निर्वहन करे। उन्होने कहा संगठन प्रत्येक कार्यकर्ताओ के विचारो, कार्यशैली तथा कार्यक्षमता का मुल्यांकन करती है इसलिए सभी कार्यकर्ता नकारात्मक विचारो तथा कार्यो से दूर रह कर कार्य करे तथा पार्टी हित मे वातावरण तैयार करे। बैठक मे जिला प्रभारी प्रशांत श्रीवास्तव ने कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उत्साही तथा उर्जावान होते है। आगामी चुनाव मे उनकी भूमिका अहम होगी।