December 4, 2018
वॉलीबॉल स्पर्धा में पुलिस कर्मचारियों ने दिखाई खेल प्रतिभा
जांजगीर-चांपा, 04 दिसंबर (आरएनएस)। जिले में पुलिस विभाग की ओर से वालीबॉल स्पर्धा का आयोजन पुलिस लाइन जांजगीर में हुआ। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य पुलिस के कर्मचारियों में टीम भावना को बनाए रखकर एकजुट होकर कार्य करने के लिए प्रेरित करना तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता लाना था। प्रतियोगिता में सभी अनुभाग के पुलिस कर्मचारियों ने उत्साह से हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का पहला मैच जांजगीर अनुभाग और डीएसपी मुख्यालय के अनुभाग के बीच खेला गया, जिसमें डीएसपी मुख्यालय की टीम विजय रही और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरा मैच चांपा अनुभाग विरुद्ध डीएसपी अजाक के अनुभाग के बीच हुआ, जिसमें डीएसपी अजाक की टीम विजयी रही और सेमीफाइनल में प्रवेश किया।