घुरूवा योजना से जैविक खेती की ओर अग्रसर ग्राम पंचायत गढ़पिछवाड़ी

कांकेर, 03 जुलाई (आरएनएस)। जिला मुख्यालय  कांकेर से लगभग 3 किलोमीटर दूर आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत गढ़पिछवाड़ी को शासन की महत्वपूर्ण नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजनान्तर्गत 83 ग्राम पंचायतों में शामिल किया गया है। यहां की कुल कृषक आबादी 496 तथा खेती योग्य कुल रकबा 516 हेक्टेयर है। मुख्य फसल धान तथा सिंचित रकबा 242 हेक्टेयर है तथा उत्पादकता 15 क्विटल प्रति हेक्टेयर है। नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी योजना प्रारंभ होने के पूर्व सिर्फ 65 कृषक ही कम्पोस्ट खाद का उपयोग करते थे तथा शेष अन्य सभी कृषक रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग से ही खेती कर पाते थे। लेकिन अब राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रारंभ होने से गढ़पिछवाड़ी की ग्रामीणों को आसानी से रोजगार मिलने  लगा है और अधिकांश कृषक जैविक खाद का ही उपयोग कर फसल उत्पादन कर रहे है। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा संचालित छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा, गरवा, घुरूवा और बाड़ी योजना के प्रांरभ होने पर ग्रामीणों द्वारा कोटिश: बधाई दिए हंै।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »