July 18, 2021
कोरोना संक्रमण के बचाव कि लिए टीकाकरण जरूरी : गुरू रूद्रकुमार
रायपुर, 18 जुलाई (आरएनएस)। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी व ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने आज राजधानी रायपुर के एक निजी चिकित्सालय में कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने टीका लगने के बाद आधे घंटे चिकित्सकों की निगरानी में रहे। इस मोके पर मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने राज्य के 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि 18 से अधिक उम्र के ऐसे लोग जिनका टीकाकरण नहीं हुआ वे तत्काल टीकरण सेंटर पहुंचकर टीका आवश्य लगायें।