स्कूटी सवार चार छात्रों को पिकअप ने रौंदा, 3 छात्रों की मौत
जशपुर, 23 फरवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के आरा चौकी इलाके में बीती रात एक स्कुटी में चार छात्र सवार होकर आर्केस्ट्रा देखने आरा जा रहे थे।आरा की ओर से तेज रफ़्तार पिकप वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया जिससे 2 छात्रों की मौके पर मौत हो गई वही एक छात्र की ईलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत की खबर है। मृतक छात्र जशपुर बाक़ी टोली के किशोर बताए जा रहे हैं।एक साथ हुई तीन मौतों से परिवार में मातम पसर गया है।
एक परिवार के तीन किशोरों की मौत होने से हर कोई स्तब्ध है।मृतकों में श्रवण भगत पिता कार्तिक भगत 15 वर्ष,चौधरी स्कूल का कक्षा 9वीं का छात्र,अनूज भगत पिता शिवराम भगत 17 वर्ष, अरुण भगत पिता राजनाथ भगत 17 वर्ष, सभी बाक़ी टोली निवासी बताए जा रहे हैं।
शराब के नशे में धुत्त था पिकअप चालक
घटना के समय पिक़अप चालक नशे में धुत्त बताया जा रहा है वहीँ एक किशोर को इलाज के लिए अम्बिकापुर रिफ र किया गया है।जिला अस्पताल में एक बाइक के तीन लोग भी चपेट में आने की वजह से घायल अवस्था में जि़ला अस्पताल में भर्ती हैं।