November 12, 2018
15 किलो के दो आईडी बम बरामद, बीडीएस के टीम ने किया निष्क्रिय
भानुप्रतापपुर, 12 नवंबर (आरएनएस)। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य के कांकेर में भी प्रथम चरण के विधानसभा चुनाव का वोटिंग जारी है। नक्सलियों के हर मंसूबे को नाकाम करने सुरक्षाबलों की टीम ने चप्पे चप्पे पर तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी है। इसी क्रम में कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के कोडेकुर्से थाना क्षेत्र के करकापाल मोड़ के पास सुरक्षाबलों के जवानों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबे को नाकाम करते हुए दो आईडी बम बरामद किए हैं। बीडीएस की टीम ने दोनों ही आईडी बमों को निष्क्रिय कर दिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ने बताया कि बरामद की गई दस किलो तथा पांच किलो के आईडी बम है जिसे नक्सलियों ने प्रेसर कूकर में लगाकर रखा था।