आजादी के बाद से अब तक जिन घरों में अंधेरा,वहां अब पहुंच रही बिजली : डॉ. रमन सिंह
रायपुर, 07 फरवरी (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा-छत्तीसगढ़ के जिन गांवों, वन क्षेत्रों और वनवासी बंधुओं को आजादी के बाद से अब तक अंधेरे में जीवन बिताना पड़ा, उनके यहां बिजली पहुंच रही है। उनके लिए इससे बड़े त्यौहार और इससे बड़ी खुशी और क्या हो सकती है ? प्रधानमंत्री सहज बिजली-हर घर (सौभाग्य) योजना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा-प्रधानमंत्री इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के आठ लाख से ज्यादा घरों में बिजली पहुंचा रहे हैं। इन घरों में रहने वाले परिवारों के लिए इससे बड़ी खुशी की बात और क्या हो सकती है ? मुख्यमंत्री आज यहां विधानसभा में चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए राज्य सरकार के चौथे अनुपूरक बजट की मांगों पर सदन में हुई चर्चा का जवाब दे रहे थे। पक्ष और विपक्ष में गहन विचार-विमर्श के बाद सदन में चौथा अनुपूरक बजट ध्वनिमत से पारित कर दिया गया, जिसमें एक हजार 412 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। इसे मिलाकर राज्य शासन के चालू वित्तीय वर्ष के मुख्य बजट का आकार 80 हजार 959 करोड़ रूपए से बढ़कर 88 हजार 599 करोड़ रूपए हो गया है। आज पारित चौथे अनुपूरक में 160 करोड़ रूपए का पंजीगत व्यय और 1252 करोड़ रूपए का राजस्व व्यय शामिल है।