February 17, 2019
विधानसभा की कार्यवाही सोमवार से पुन: प्रारंभ होगी
रायपुर, 17 फरवरी (आरएनएस)। शुक्रवार को दोपहर में स्थगित हुई विधानसभा की कार्यवाही सोमवार से पुन: प्रारंभ होगी। इस दिन फिर कई मुद्दों पर हंगामा होने के आसार है। विपक्षी दल कई प्रश्रों पर सत्ता पक्ष को घेरने का प्रयास करेगी।
भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल का यह पहला बजट सत्र है। मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा बजट पेश करने के बाद से प्रश्रकाल में विपक्षी दल भाजपा और जनता कांग्रेस छग व बसपा गठबंधन दल के सदस्यों द्वारा कई मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास किया है। वहीं शुक्रवार को दोपहर में विधानसभा की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी थी, जिसके बाद अब कल से पुन: विधानसभा की कार्यवाही प्रारंभ होने जा रही है। विपक्षी दल के सदस्य प्रश्रकाल में फिर कई प्रश्रों पर सत्ता पक्ष के मंत्रियों को घेरने का प्रयास करेगी।