February 11, 2018
दिव्यांगजनों सहित 20 हजार से ज्यादा धावकों ने लगाई दौड़
रायपुर, 11 फरवरी (आरएनएस)। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा शासन के विभिन्न विभागों के सहयोग से नया रायपुर में हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। इसमें छत्तीसगढ़ सहित देश के अन्य राज्यों के दिव्यांगजनों के साथ आम नागरिकों, छात्र-छात्राओं और युवाओं ने भी हिस्सा लिया। नया रायपुर के ग्राम परसदा स्थित शहीद वीरनारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में प्रदेश सरकार के खेल और युवा कल्याण मंत्री भईया लाल राजवाड़े ने हरी झण्डी दिखाकर हाफ मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया। इसमें शामिल होने के लिए देश की सुप्रसिद्ध एथलीट पद्मसम्मानित अंजु बॉबी जार्ज और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित धावक परमजीत सिंह को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था, जिन्होंने 20 हजार से ज्यादा धावकों की इस विशेष दौड़ का नेतृत्व किया।