सत्य हर व्यक्ति के भीतर : भूपेश बघेल

रायपुर, 19 दिसम्बर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शाम राजधानी रायपुर के नजदीक कुम्हारी में नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित गुरू घासीदास जयंती समारोह में लोगों को सम्बोधित किया। बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के महान संत और समाज सुधारक गुरू बाबा घासीदास ने सभी लोगों को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। बघेल ने कहा कि सत्य हर व्यक्ति के भीतर होता है। हम सबको गुरू बाबा के बताए मार्ग पर चलकर समता मूलक समाज निर्माण के लिए प्रयत्न करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने गुरू बाबा घासीदास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजा-अर्चना की और सभी लोगों की सुख-समृद्धि के लिए उनसे आशीर्वाद लिया।

समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा – प्रदेश की नवनिर्वाचित सरकार ने अपना काम-काज शुरू कर दिया है। हमने किसानों की कर्जमाफी का जो वायदा किया है उस पर शपथ ग्रहण के साथ ही कल रात मंत्रिपरिषद की पहली बैठक में निर्णय लेकर इस पर त्वरित क्रियान्वयन की भी शुरूआत हमने कर दी है। उन्होंने कहा कि 16 लाख से ज्यादा किसानों को लगभग छह हजार 100 करोड़ रूपए के कर्ज के बोझ से मुक्ति मिलेगी। इतना ही नहीं बल्कि प्रदेश की नवनिर्वाचित सरकार ने किसानों को धान पर 2500 प्रति क्विंटल की दर से राशि देने का वादा किया है और हम इसके लिए वचनबद्ध हैं। दोनों फैसलों पर अमल के लिए पर्याप्त बजट प्रावधान भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2013 के झीरम घाटी मामले की एसआईटी जांच करवाने का भी हमने निर्णय लिया है और इस जांच में जिन्हें भी दोषी पाया जाएगा, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »