मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में नगरीय प्रशासन विभाग की समीक्षामुख्यमंत्री की अध्यक्षता में नगरीय प्रशासन विभाग की समीक्षा

रायपुर, 18 जुलाई (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय मे नगरीय प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक हुई। डॉ. सिंह ने बैठक में प्रदेश के नगरीय निकायों में केन्द्र एवं राज्य प्रवर्तित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अमर अग्रवाल, मुख्य सचिव श्री अजय सिंह, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह, नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. रोहित यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में मौजूद थे।
समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने बताया कि अमृत मिशन के तहत राज्य के 9 शहरों रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई और राजनांदगांव , अंबिकापुर, जगदलपुर , रायगढ़ एवं कोरबा में केन्द्र सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2015-16 से 2019-20 के लिए 2193 करोड़ रूपए की कार्ययोजना स्वीकृत की गई है। इस कार्य योजना के अनुसार सभी स्वीकृत कार्यों को मार्च 2020 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। इनमें से 78 प्रतिशत राशि जल प्रदाय योजना 20 प्रतिशत राशि सीवरेज मेनेजमेंट, दो प्रतिशत राशि उद्यान और हरित स्थल के विकास पर व्यय की जाएगी। अमृत मिशन में इन शहरों के लिए कुल 176 परियोजनाएं मंजूर की गई हैं। इसी प्रकार दूसरी वरीयता में सार्वजनिक परिवहन, मनोरंजन केन्द्रों एवं पार्किंग स्थल विकसित किए जाएंगे। मिशन के सभी कार्यों को 2020 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। इनमें रायपुर, बिलासपुर, भिलाई, कोरबा, अंबिकापुर, जगदलपुर, राजनांदगांव में 1752 करोड़ रूपए के पेयजल सहित विभिन्न कार्य प्रगति पर है। अमृत मिशन के तहत पेयजल, सिवरेज और उद्यान से संबंधित परियोजनाएं हाथ में ली गई हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »