तेज़ रफ़्तार यात्री बस ने सड़क पर खड़ी ट्रक को मारी टक्कर, 7 यात्री घायल
अम्बिकापुर , 02 जून (आरएनएस)। जिले के उदयपुर में शनिवार की सुबह 3 बजे रायपुर से गढ़वा जा रही दुबे ट्रेवल्स की यात्री बस क्रमांक सीजी 04 ई 2282 को ग्राम दावा के समीप आशीष ढाबा के पास ड्राइवर को झपकी लगने से सड़क किनारे खड़ी ट्रक क्रमांक सीजी15 डी ई 7837 को नींद में जबरदस्त टक्कर मार दी। दुर्घटना में सात लोगों को चोटें आई हैं जिनमें दो की हालत गंभीर है। खड़ी ट्रक और बस मे हुई भिड़न्त से ट्रक के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बस का ड्राइवर लगभग 2 घंटे तक बस के अंदर ही ड्राइविंग सीट में फंसा रहा। स्थानीय युवकों पुलिस बल और जेसीबी की मदद से लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद बस के ड्राइवर को निकाला जा सका। बस में यात्रा कर रहे सवारियों ने बताया कि बस का चालक काफी तेज गति से लापरवाही पूर्वक बस को चला रहा था। मना करने के बाद भी नहीं माना। भोर में तीन बजे करीब ड्राइवर को झपकी आयी और सड़क किनारे खड़ी ट्रक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर से बस मे यात्रा कर रहे लोगों में चीख पुकार मच गई ।