छत्तीसगढ़ सीएम का ताज भूपेश बघेल के नाम

रायपुर, 16 दिसंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आज बहुप्रतीक्षित विधायक दल की बैठक में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया ने छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के रूप में आखिरकार पीसीसी प्रमुख भूपेश बघेल के नाम की घोषणा कर दी। श्री बघेल के के नाम पर मुख्यमंत्री बनने की अधिकारिक घोषणा होते ही। कांग्रेस भवन में जमकर पटाखे फूटे, समर्थकों ने नारेबाजी कर अपने नए मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया। विधायक दल की बैठक में एआईसीसी से आए आब्जर्वर मल्जिकार्जुन खडग़े, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री पद के दावेदार भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, चरणदास महंत, ताम्रध्वज साहू उपस्थित थे।
दिल्ली में चली लंबी बैठकों के बाद आखिरकार आज कांग्रेस भवन मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस की ओर से विधायक दल के नेता के रूप में पीसीसी प्रमुख भूपेश बघेल का नाम मुख्यमंत्री के लिए फाइनल कर दिया है। मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होते ही कांग्रेस भवन में उत्साह छा गया। कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने चहेते नेता के मुख्यमंत्री बनने की घोषणा होते ही अपने खुशी का इजहार नारेबाजी और डीजे पर नाच-गा कर किया। इधर मुख्यमंत्री के रूप में नाम फाइनल होने के बाद छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, कांग्रेस आलाकमान ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे वह पूरी ईमानदारी के साथ निभाएंगे। आालाकमान ने जिस तरह से उन पर भरोसा जताया है, उसे वह पूरी निष्ठा के साथ पूरा करेंगे। इधर नए सीएम के रूप में श्री बघेल कल साइंस कालेज मैदान में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। जिला प्रशासन ने शपथ ग्रहण के लिए साइंस कालेज मैदान को दुल्हन की तरह सजा दिया है। इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश भर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जुटने की संभावना को देखते हुए यहां सुरक्षा के सख्त इंतजाम किया गया है। इधर मुख्यमंत्री के लिए नाम फाइनल किए जाने के बाद श्री बघेल ने दोहराया कि कांग्रेस ने घोषणा पत्र में किसानों के लिए जो वायदे किए हैं, उसे पूरा करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी और यह वायदा नीयत समय सीमा में पूर्ण किया जाएगा। इधर कांग्रेस भवन में आज नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा होने के पूर्व ही सुरक्षा के लिहाज से भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया था। यहां सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस के आला अफसर भी अपनी-अपनी टीम के साथ मुस्तैद हो गए थे। दूसरी ओर मुख्यमंत्री का विशेष सुरक्षा दस्ता भी नए मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरते हुए पहले से तैनात हो गया है। कांग्रेस भवन में आज सुबह से ही पुलिस बल के जमावड़े से यह तय हो गया था कि विधायक दल की बैठक के बाद कांग्रेस भवन से मुख्यमंत्री ही बाहर निकलने वाले हैं। लिहाजा पुलिस बल के साथ सीएम सिक्योरिटी का विशेष दस्ता भी यहां सुबह से तैनात हो गया था।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »