March 5, 2019
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 6 को रहेंगे जिले के प्रवास पर
धमतरी 05 मार्च (आरएनएस)। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 06 मार्च को धमतरी जिले के प्रवास पर रहेंगे। श्री बघेल दोपहर 12 बजे जगदलपुर से प्रस्थान कर दोपहर साढ़े 12 बजे नगरी विकासखण्ड के ग्राम घुटकेल पहुंचेंगे तथा वहां आयोजित गोंडवाना समाज के वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। वे दोपहर 01.20 बजे घुटकेल से रवाना होकर दोपहर 01.35 बजे ग्राम सांकरा पहुंचकर वहां आयोजित छत्तीसगढ़ स्तरीय रामचरित मानस सम्मेलन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल दोपहर 02.15 बजे ग्राम सांकरा से रवाना होकर दोपहर ढाई बजे धमतरी पहुंचेंगे तथा किसान आभार रैली और सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे। वे शाम पांच बजे धमतरी से रायपुर के लिए रवाना होंगे।