एक देशी कट्टा एवं 2 जिन्दा कारतूस सहित दो आरोपी गिरफ्तार
भिलाई, 23 अगस्त (आरएनएस)। दुर्ग-भिलाई क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी लूट नकबजनी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुये पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी दौरान थाना सुपेला क्षेत्रान्तर्गत मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि नगर निगम तालाब निगम का बैंच संजय नगर सुपेला के पास चंदन साव सुबेदार साव उम्र 25 साल राम नगर वार्ड क्रं.-13 थाना सुपेला पेट की जेब में एक देशी कटटा एवं प्रमोद कुमार साह दो नग जिन्दा कारतूस पेट की जेब में लेकर घुम रहा है तथा जिसे बेचने के लिए ग्राहक भी तलाश रहा है। सूचना कि तस्दीक हेतु क्राईम ब्रांच की टीम को लगाया गया। पुलिस द्वारा ग्राहक बनकर आरोपी के पास भेजा गया जो उनसे कट्टा और कारतूस होने के बात किया। सूचना कि तस्दीक उपरांत चंदन साव सुबेदार साव उम्र 25 साल रामनगर वार्ड-13 सुपेला भिलाई जो कि गुण्डा बदमाश किस्म का व्यक्ति है पुलिस द्वारा स्वयं ग्राहक बनकर उक्त व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ करने पर उसने स्वयं के पास एक नग देशी कट्टा तथा प्रमोद साह के पास 02 जिन्दा कारतुस मिला। विस्तृत पूछताछ पर आरोपियों के निशादेही पर जप्त किया गया। आरोपी के कब्जे से एख देशी कट्टा एवं 2 नग जिन्दा कारतुस प्राप्त हुआ। जिस सूचना पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पकड़ा गया। अग्रिम कार्रवाई थाना सुपेला से की जा रही है।