रायपुर जिले के 7 विधानसभा सीटों पर दोपहर 12 बजे तक 25.87 प्रतिशत हुआ मतदान
रायपुर, 20 नवंबर (आरएनएस)। रायपुर जिले के 7 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक कुल 25.87 प्रतिशत मतदान हुआ।
निर्वाचन आयोग द्वारा सुबह 10 एवं दोपहर 12 बजे तक रायपुर जिले के 7 विधानसभावार सीटों के लिए हुए मतदान प्रतिशत का आकड़ा जारी किया है जो इस प्रकार है:
सुबह 10 बजे तक दोपहर 12 बजे तक
धरसींवा 12.60 28.20
रायपुर नगर ग्रामीण 09.70 21.90
रायपुर नगर पश्चिम 08.40 27.60
रायपुर नगर उत्तर 08.20 19.20
रायपुर नगर दक्षिण 09.70 22.40
आरंग 08.50 26.80
अभनपुर 09.50 35.00