March 29, 2018
मुख्यमंत्री ने दुर्ग-बालोद-बेमेतरा जिलों के विकास कार्यों की समीक्षा की
दुर्ग, 29 मार्च (आरएनएस)। आगामी मई-जून माह तक दुर्ग जिला शत-प्रतिशत् घरों तक बिजली पहुंचाने और सभी पात्र हितग्राहियों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरित करने वाला प्रदेश का पहला जिला होगा। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने दुर्ग जिले के सभी घरों में पहुंचाने और सभी पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य पूर्ति करने के निर्देश जिला अधिकारियों को दिए।