April 7, 2019
मुख्यमंत्री आज धमतरी-राजनांदगांव के दौरे पर
रायपुर, 07 अप्रैल (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज धमतरी और राजनांदगांव जिले के दौरे पर रवाना होंगे। वे कंडेल जिला धमतरी में तथा आमसभा को ेसंबोधित करेंगे तो वहीं मैनपुर, मोहला-मानपुर जिला राजनांदगांव भी जाएंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आज तय दौरा कार्यक्रम के अनुसार वे सुबह 11130 बजे पुलिस परेड ग्राउंड रायपुर से हैलीकॉप्टर से प्रस्थान कर कंडेल जिला धमतरी रवाना होंगे। दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक वे वहां आयोजित एक आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात वे दोपहर 1 बजे कंडेल से प्रस्थान कर मैनपुर जिला राजनांदगांव रवाना हो जाएंगे।