August 1, 2018
सीमेंट प्लांट के अंदर दो ट्रकों के बीच फंसा ड्राइवर, हुई मौत
बलौदा बाजार, 01 अगस्त (आरएनएस)। अंंबुजा सीमेंट प्लांट के अंदर दर्दनाक घटना घटित हुई जिसमे एक ट्रक ड्राइवर दो ट्रकों के बीच चपेट में आ गया।
दरअसल प्लांट के अंदर ट्रकों को खड़ा करने के लिए जगह रहती है जहाँ पर मॉल भरने के लिए ट्रक लाइन से लगाये जाते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्रेलर ड्राइवर पीछे ट्रक को बैक के रहा था, दूसरा जो पीछे लगा था उसका ड्राइवर अपने केबिन से बाहर निकल रहा था, पीछे ट्रक का ड्राइवर हवा में ही दोनों ट्रकों के बीच आ गया।