भूपेश बघेल ने प्रतिमा को जिताने 46 समाजों की ली बैठक

भिलाई,15 अपै्रल (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग संसदीय क्षेत्र के कांगे्रस प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर के पक्ष में मतदान करने एस.एन.जी. सेक्टर-4 में वैशालीनगर विधानसभा क्षेत्र के बूथ प्रभारियों, पार्टी पदाधिकारियों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक ली। लगभग सौ लोगों की उपस्थिति में उन्होंने कांगे्रस प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर को अधिकाधिक मतों से विजयी बनाने हेतु काम करने के लिए यथोचित दिशा-निर्देश दिए और मतभेद आदि को भूलकर एकमत होकर कांगे्रस प्रत्याशी के पक्ष में जुटकर काम करने हेतु निर्देशित किया। तत्पश्चात उन्होंने ट्विनसिटी एवं निकटवर्ती क्षेत्रों के विभिन्न जातीय समाजों जैसे कुर्मी, साहू, आदिवासी, हल्बा, कायस्थ, गोंड़, सतनामी समाज, राजपूत क्षत्रिय, ब्राह्मण समाज, राऊत, यादव समाज समेत अंचल एवं शहर में दूसरे प्रदेशों के रहवासी जैसे बंगाली, मराठी, दक्षिण भारतीय, गुजराती, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड आदि के मूल निवासियों समेत लगभग 46 समाजों के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर कांगे्रस के घोषणापत्र और छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांगे्रस की सरकार बनने के बाद किए गए जनहित एवं किसान हित के काम-काज को आमजनमानस के बीच रखने और कांगे्रस प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर को प्रचण्ड बहुमत से विजयी दिलाने हेतु मार्गदर्शन दिया। बैठक में कांगे्रस के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र अरोरा, इरफान खान, अरुण सिंह सिसोदिया के अलावा बड़ी संख्या में कांगे्रस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »