मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट पर साधा पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर निशाना
रायपुर, 03 अप्रैल (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चौकीदार को लेकर एक बार फिर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह पर ट्वीट के जरिए निशाना साधा है। उन्होंने सवाल के रूप में डा. रमन सिंह पर तंज कसते हुए कहा है कि जिनकी मैडम का नाम नान घोटाले मेें आता है, जिनके पुत्र ने खोल रखा हो विदेश में खाता तथा जिनका दामाद है कई दिनों से फरार। बताओ जरा कौन है वो ऐसा ‘चौकीदारÓहै।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों लगातार ट्वीट पर छाये हुए है। वे एक के बाद एक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और छग के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर तंज कस रहे है। आज भी श्री बघेल ने चौकीदार शब्द को लेकर रमन सिंह पर तंज कसा है। श्री बघेल ने रमन सिंह का नाम लिये बगैर तीन सवाल किए हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा है कि जिनकी मैडम का नाम नान घोटाले में आता! जिनके पुत्र ने खोल रखा है विदेश में खाता! जिसके दामाद है कई दिनों से फरार। बताओ जरा कौन है वो ऐसा चौकीदार!