January 7, 2018
कोहरे ने धीमी की टे्रनों की रफ्तार, रिशेड्यूल कर समय-सारणी सुधारने का प्रयास
रायपुर, 04 जनवरी (आरएनएस)। उत्तर भारत में पड़ रही जोरदार ठंड और कोहरे के असर से इस रूट से आने-जाने वाली टे्रनें घंटों विलंब से चल रही है। इसके असर से आज रायगढ़ से निजामुद्दीन के लिए रवाना होने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस के साथ ही गोंदिया से बरौनी के लिए चलने वाली एक्सप्रेस को रिशेड्यूल किया गया है।