January 30, 2018
नया वर्ष भी उद्योग-व्यापार जगत के लिए होगा काफी बेहतर : डॉ. रमन सिंह
रायपुर, 13 जनवरी (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि राज्य के आर्थिक विकास में वाणिज्य और उद्योग जगत का योगदान बहुत महत्वपूर्ण है। छत्तीसगढ़ में व्यापार-व्यवसाय और उद्योगों के लिए काफी अनुकूल वातावरण है। नया वर्ष 2018 भी प्रदेश के उद्योग-व्यापार जगत के लिए नयी संभावनाओं के साथ काफी बेहतर साबित होने वाला है।
मुख्यमंत्री आज दोपहर प्रदेश के संभागीय मुख्यालय बिलासपुर में पांच दिनों तक चलने वाले राष्ट्रीय उद्योग और व्यापार मेले का शुभारंभ करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर एक स्मारिका का भी विमोचन किया। मेले का आयोजन छत्तीसगढ़ लघु एवं सहायक उद्योग संघ द्वारा भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक और सूक्ष्म, लघु, उद्यम विकास संस्थान तथा कुछ अन्य प्रमुख संस्थाओं के सहयोग से किया गया है। यह इस आयोजन का 18वां वर्ष है।