August 3, 2018
बीएसपी में गैस रिसने से 6 कर्मचारी घायल
भिलाई, 03 अगस्त (आरएनएस)। भिलाई इस्पात संयंत्र के आरसीएल के मशीन शॉप (एमटीएल) में बुधवार की रात करीब 11 बजे गैस रिसने से 6 कर्मचारी चपेट में आ गए। हालांकि कोई बड़ा गंभीर हादसा नहीं हुआ। पीआरडब्ल्यू कर्मी पी कुमार, गोपाल प्रसाद और एक अन्य कर्मी को संयंत्र के मेन मेडिकल पोस्ट में प्राथमिक उपचार के बाद वापस भेज दिया। बाकी तीन कर्मियों को जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र सेक्टर-9 में उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया। इनमें एक कर्मचारी एसके पटनायक को कुछ देर के लिए वार्ड एस-3 में भर्ती रखना पड़ा। 127 पीपीएम गैस लीकेज होने की सूचना के बाद भी गैस सेफ्टी विभाग डेढ़ घंटे देर से पहुंचा, जिसकी वजह से कर्मियों ने नाराजगी जाहिर की।