वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
कांकेर, 30 मई (आरएनएस)। पूर्व मंत्री श्री शिवनेताम की पुत्री कृतिका नेताम के विवाह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कांकेर में शामिल हुए। उनके साथ आदिमजाति तथा अनुसूचित जाति विकास एवं शिक्षा मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम और वाणिज्यकर (आबकारी) मंत्री कवासी लखमा भी थे। विवाह कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं शिक्षा मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम और वाणिज्यमंत्री श्री कवासी लखमा, पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री अरविंद नेताम तथा शिव नेताम एवं उनके परिवार के सदस्यों ने स्वागत किया। कार्यक्रम में संसदीय सलाहकार श्री राजेश तिवारी, पूर्व सांसद श्री सोहन पोटाई, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र सिंह ठाकुर, श्री बिरेश ठाकुर, उदय नेताम, गोंड़वाना समाज समन्वय समिति के जिला अध्यक्ष श्री सुमेर सिंह नाग सहित गेंद सिंह नेताम, श्री आर.आर मरकाम, प्यार सिंह मण्डावी, साधु नेताम, रविन्द्र ध्रुव, धनीराम उसेण्डी, बिरझू राम कवाची, शरद ठाकुर, दोशीराम शोरी एवं डॉ कमल कांत शोरी इत्यादि सामाजिक पदाधिकारी भी उपस्थित थे।