तेज रफ्तार वाहन चालक ने आधा दर्जन लोगों को किया घायल, हुई पिटाई

जगदलपुर, 21 फरवरी (आरएनएस)। शहर में एक तेज रफ्तार चारपहिया वाहन के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए करीब आधा दर्जन लोगों को ठोकते हुए भगाराम चौक के पास पकड़ाया। जहां कुछ लोगों ने उसकी धुनाई करने के बाद कोतवाली थाना पुलिस के सुपुर्द किया।

घायलों को बेहतर उपचार के लिए महारानी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उपचार के बाद उन्होंने मामले की रिपोर्ट कोतवाली थाना में दर्ज कराई। घटना की जानकारी देते हुए घाटलोहगा निवासी कैलाश तिवारी (38 वर्ष) ने बताया कि वह अपनी पत्नी कुसुम तिवारी, बेटी मानसी और महक को लेकर पथरगुड़ा शादी घर ले जा रहे थे, कि अचानक सर्किट हाउस के पास पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार टीयूवी 300 वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी। इस हादसे में पूरा परिवार घायल हुआ। वहीं एक 3 साल की बच्ची पुष्पा के चेहरे में भी गंभीर चोट आई। उन सभी को उपचार के लिए महारानी अस्पताल ले जाया गया। घायलों ने बताया कि आरोपी वाहन चालक लगातार एमएलबी स्कूल के पास से लोगों को ठोकर मारते हुए आ रहा था। जिसे भंगाराम चौक के पास कुछ युवकों ने पकड़ कर उसकी धुनाई करने के बाद कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दी। वहीं घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दी गई। कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन चालक के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »