समाज के उत्थान के लिए करें निरंतर प्रयास : रंजना साहू
धमतरी, 25 अक्टूबर (आरएनएस)। ग्राम गुजरा में निषाद समाज द्वारा निषाद समाज सामुदायिक भवन का लोकार्पण क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के कर कमलों से संपन्न हुआ। सर्वप्रथम विधायक का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। विधायक ने वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना कर फीता काटकर लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न किए। विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज के वरिष्ठ एवं पदाधिकारी हमेशा अपने समाज को आगे लाने के लिए पूरी क्षमता एवं ऊर्जा का प्रयोग करें और समाज के निम्न वर्गों को भी साथ लेकर आगे बढ़े, जिससे समाज में जागरूकता आएगी। समाज में जागरूकता लाकर शिक्षा को प्रबलता के साथ बढ़ावा दें, एवं समाज के बंधूजन को नशे से दूर रहने की बात विधायक ने कहीं। समाज जनों के द्वारा बहुत दिनों से भवन की मांग की जा रही थी वह पूर्ण हो गई है, किंतु इसका देखरेख एवं समुचित रखरखाव आप सब की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू एवं मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु ने भवन के लोकार्पण के लिए सामाजिक जनों को बधाई दिए। इस अवसर पर जागेश्वरी साहू, नीलू रजक, गौकरण साहू, राकेश साहू, जय हिंदुजा, अमन राव, जानकी साहू, कुंजीलाल साहू, दुजराम साहू, कांशीराम, खिलेश साहू, भूपेंद्र दावना, रिकेश निषाद, तामेश सोनकले, चितरंजन दास, देवानंद साहू, राजेश, धर्मेंद्र सिंह साहू, सहित विभिन्न सामाजिक जन एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।