नक्सलियों ने उड़ाया विधायक का काफिला,विधायक एवं चार जवान शहीद
दंतेवाड़ा, 09 अप्रैल (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ केे दंतेवाड़ा जिले में लोकसभा चुनाव से सिर्फ एक दिन पहले नकुलनार एवं बचेली के बीच नक्सलियों ने आईइडी ब्लास्ट कर विधायक का काफिला उड़ा दिया। इस घटना में दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी तथा उनकी सुरक्षा में लगे चार जवान शहीद हो गए।
घटना मंगलवार शाम चार से पांच बजे के बीच की ही दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी बचेली में सभा कर नकूलनार जा रहे थे। बताया जाता है कि विधायक ने नकूलनार जाने के लिए जंगल के अंदर से शार्टकट रास्ते का चयन किया था जहां जाने के लिए प्रशासन की ओर अनुमति नही थी। इस बीच बचेली से कुछ दूर आगे जाते ही कुंआकोंडा से चार किलोमीटर दूर नकूलनार जाने वाले मार्ग पर जैसे ही विधायक का काफिला पहुंचा नक्सलियों ने ब्लास्ट कर दिया। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए एवं वाहन में बैठे विधायक भीमा मंडावी सहित उनही सूरक्षा में लगे चार जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। भीमा मंडावी भारतीय जनता पार्टी से विधायक थे।
००