मुख्यमंत्री ने किया पांच दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ
रायपुर, 12 जनवरी (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां शासकीय आवुर्वेद महाविद्यालय परिसर में आयोजित पांच दिवसीय विशाल स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। शिविर का आयोजन लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत के संयोजन में चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा स्थानीय समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से किया गया है। डॉ. सिंह ने करीब 38 लाख रुपए की लागत से निर्मित आई केयर एम्बुलैंस का लोकार्पण भी किया। समाजसेवी संस्था -महावीर इन्टरकान्टिनेंटल सर्विस आर्गेनाईजेशन संस्था द्वारा इसका संचालन किया जाएगा। मंत्री राजेश मूणत की विधायक निधि और जिला खनिज फण्ड के उपयोग से एम्बुलैंस को चलते फिरते आंख के अस्पताल का स्वरूप प्रदान किया गया है। शुभारंभ अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अगव्राल, लोकसभा सांसद रमेश बैस, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अजय चंद्राकर, कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक एवं छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष एवं विधायक देवजी भाई पटेल, विधायक चंद सुंदरानी, मनोनीत विधायक रोड्रिग्स,राज्य औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष रामप्रताप सिंह, पद्मडॉक्टर ए.टी.दाबके विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। शिविर के मुख्य आयोजक एवं लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने बताया कि पांच दिवसीय यह शिविर 16 जनवरी तक चलेगी। सवेरे 9 बजे से प्रतिदिन शिविर शुरू हो जाएगी। सुपर स्पेश्यालिटी, मल्टी स्पेश्यालिटी, जनरल के साथ-साथ आयुष पद्धति से भी जांच और इलाज की सुविधा यहां उपलब्ध कराई गई है। मरीजों की नि:शुल्क सेवा के संकल्प के साथ करीब 400 डॉक्टरों की टीम शिविर में सेवाएं दे रहे हैं। मुम्बई, अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों से भी करीब 61 डॉक्टर यहां पहुंचे हैं। शिविर में सोनोग्राफी, ईको, ईसीजी,एक्सरे, ब्लड सुगर, ब्लड गु्रप जांच की नि:शुल्क सुविधा है। जरूरत के अनुसार उन्हें सिटी स्कैन, एमआरआई और पेट सिटी स्केन की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। मरीजों को संजीवनी सहायता कोश के माध्यम से भी इलाज के लिए संपूर्ण मदद की जाएगी। शिविर के पहले ही दिन करीब 14 हजार पंजीयन हो चुके हैं।