प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर के करकमलो द्वारा झलमला में नवनिर्मित 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र का लोकार्पण
राजनांदगांव/कवर्धा, 05 मार्च (आरएनएस)। कबीरधाम जिले के सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के ग्राम झलमला में आयोजित गरिमामय समारोह में माननीय मंत्री परिवहन विभाग, आवास एवं पर्यावरण, वन विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण विभाग मोहम्मद अकबर के करकमलों द्वारा सब-ट्रांसमिषन योजना के तहत 2.89 करोड़ रू0 की लागत से नवनिर्मित 33/11 के.व्ही. उपकेंद्र का लोकार्पण किया गया। इस कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के आसंदी से संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि इस उपकेन्द्र के षुरू हो जाने से झलमला क्षेत्र के ग्रामीण अंचलो की एक बड़ी आबादी को बिजली की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। छत्तीसगढ़ राज्य के अंतिम छोर में बसे इस क्षेत्र में निवासरत हर परिवार को विद्युत की सुविधा प्रदान करने में ये उपकेन्द्र मील का पत्थर साबित होगा। इस उपकेन्द्र से सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के 17 ग्रामों के लोगों को निर्बाध व गुणावत्तापूर्ण बिजली की आपूर्ति सुनिष्चित की जा सकेगी तथा इस क्षेत्र के विद्युत संबधी समस्याओं का समाधान भी होगा।
छ0ग0 स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेषक संजय पटेल ने बताया कि सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के ग्राम झलमला में नवनिर्मित इस उपकेन्द्र में स्थापित 3.15 एम.व्ही.ए. के पॉवर ट्रांसफार्मर से निकलने वाले तीन फीडरों यथा झलमला, समनापुर एवं जामुनपानी के माध्यम से इस क्षेत्र के लगभग 4500 उपभोक्ताओं को निर्बाध व गुणावत्तापूर्ण विद्युत की सुविधा मिल रही है तथा 17 ग्रामों में लो-वोल्टेज एवं ओवर लोडिंग की समस्या का निराकरण हो गया है।