June 5, 2019
मुख्यमंत्री बघेल ईद की मुबारकबाद देने वनमंत्री के घर पहुचे
रायपुर, 05 जून (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सवेरे ईद-उल-फितर के मौके पर वन एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर के मौहदापारा स्थित घर पहुंचकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी। बघेल ने इसके पहले ईदगाह भाठा स्थित मोहम्मद अमजद, बैरन बाजार स्थित सर्वहसन खान, हमीद हयात और नयापारा गौसिया चौक स्थित सलाम रिजवी और नाजिम निजाम के घर पहुंचकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी।