January 24, 2022
भालू के हमले से बुजुर्ग घायल
कोरबा 24 जनवरी (आरएनएस)। वन मंडल कटघोरा के जटगा रेंज में भालू के हमले से 70 साल का बुजुर्ग घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्राम पचरा निवासी 70 वर्षीय वनस्वरूप पिता बाबूलाल गांव के पास ही जंगल में पत्ती तोडऩे गया था।
इसी दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया। उसके पैर को नोंचकर जख्मी करने से वह घायल हो गया। शोर मचाने पर भालू जंगल की ओर भाग गया। संजीवनी एक्सप्रेस को सूचना मिलने पर घायल वृद्ध को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जटगा में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रेंजर शहादत खान ने बताया कि घायल ग्रामीण को 500 रुपए की तत्कालिक सहायता राशि दी गई है।
०००