January 21, 2018
22 सीसी रोड निर्माण के लिए 57 लाख स्वीकृत
महासमुंद, 07 जनवरी (आरएनएस)। राज्य शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना अंतर्गत जिले के पिथौरा विकासखंड के गांवों में 22 सीसी रोड निर्माण के लिए 57 लाख 200 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। इनमें प्रत्येक सीसी रोड का निर्माण 2 लाख 60 हजार लागत से कराया जाएगा। इसके लिए सभी कार्यों के लिए प्रथम किश्त के रूप में एक लाख 30 रूपए की राशि संबंधित पंचायतों के खाते में जारी कर दी गई है। इनमें ग्राम खुर्सीपहार में दो, ठाकुरदिया खुर्द में एक, किशनपुर में दो, पिरदा (बांदुडिपा) में दो, भिथीडीह में दो, छुवालीपतेरा में एक, तरेकेल में दो, अरण्ड में एक, लाखागढ़ में दो, ढाबाखार में दो, कोल्दा में चार एवं टेका में एक सीसी रोड का निर्माण कराया जाएगा।