बैंकों में आज से होने वाली हड़ताल टली
रायपुर, 26 सितम्बर (आरएनएस)। बैंकों में आज और कल होने वाली हड़ताल टल गई है। वित्त सचिव से बातचीत और आश्वासन मिलने के बाद बैंक यूनियनों ने आज व कल होने वाली हड़ताल स्थगित कर दी है।
बैंक से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक अधिकारियों की चार यूनियनों ने 10 सरकारी बैंकों के विलय की घोषणा के विरोध में आज 26 तथा कल 27 सितंबर को देश व्यापी हड़ताल की घोषणा की थी। यूनियन के आव्हान पर देश भर के अनेक बैंकों ने इसका समर्थन करते हुए 26 व 27 सितंबर को कामकाज पूरी तरह से ठप रखने का पूर्ण समर्थन दे दिया था। इस माहांत से नवरात्रि पर्व शुरू हो रहा है और इसके बाद महाअष्टमी, नवमीं, विजयादशमी के पर्व के चलते लगातार एक के बाद एक छुट्टी पड़ रही थी। लगातार होने वाले अवकाश के चलते बैंकिंग कार्य पूरी तरह से बाधित हो जाता। ऐसे में पहले से मंदी की मार झेल रहे बाजार में और ज्यादा वीरानी छा जाती, जबकि अब त्योहारी सीजन शुरू हो रहा है।