राज्य में दो लाख से अधिक फर्जी मतदाता : कांग्रेस
रायपुर, 31 अगस्त (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के ठीक पहले एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि राज्य में 2 लाख से ज्यादा फर्जी मतदाता हैं। वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने इन्हीं फर्जी मतदाताओं के सहारे चुनाव जीता। कांग्रेस के नए मुख्यालय राजीव भवन में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए पीसीसी प्रमुख भूपेश बघेल ने बताया कि एक वेब एजेंसी द पॉलीटिक्स डॉट इन की मदद से फर्जी मतदाताओं की पुष्टि भी हो गई है। द पॉलिटिक्स डॉट इन के सीईओ विकास जैन ने फ र्जी मतदाताओं की सूची जारी करते बताया किप्रदेश में 01 करोड़ 80 लाख मतदाता है। प्रतिवर्ष एक से डेढ़ लाख की संख्या में मतदाताओं की संख्या में वृद्धि होती है। वर्ष 2013 के विधानसभा और वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में राज्य के अंदर 7 से 8 लाख मतदाता बढ़ गए, याने प्रत्येक माह में 1 लाख से ज्यादा मतदाताओं का नाम जुड़ गया।