August 9, 2019
स्कूली बालिका को देखकर अश्लील इशारा किया, मामला दर्ज
रायपुर, 09 अगस्त (आरएनएस)। किशोरी को स्कूल आते जाते समय अश्लील इशारा कर परेशान किये जाने की रिपोर्ट टिकरापारा में थाने में दर्ज की गई। मिली जानकारी के अनुसार शिव नगर टिकरापारा बालिका12 वर्ष को स्कूल आते जाते रास्ते में देखकर मोनू नाम के युवक के द्वारा अश्लील इशारा कर परेशान किए जाने की रिपोर्ट थाने में दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट की धारा 354 घ के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।