राज्य की सुरक्षा तो दूर सीएम अपने गृहजिले को भी नक्सल धमक से नहीं बचा पाए : जयवीर शेरगिल
रायपुर, 28 अक्टूबर (आरएनएस)। बीजापुर में नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 5 जवानों की शहादत पर गहरा दुख जताते हुए एआईसीसी के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा कि राज्य में नक्सलवाद के खात्मे का दंभ भरने वाली राज्य की भाजपा सरकार नक्सलवाद से निपटने में पूरी तरह से असफल साबित हुई है।
कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए श्री शेरगिल ने कहा कि राज्य में लगातार बढ़ते नक्सल वारदात, हमले इस बात का जीता-जागता सबूत है कि नक्सलवाद के खिलाफ रमन सिंह की सरकार पूरी तरह से फेल है। राज्यसरकार नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का जो दंभ भरती आ रही है, वह सब खोखली है। उन्होंने कहा कि राज्य की सुरक्षा तो बहुत दूर की बात है, मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह अपने गृहजिले कवर्धा को भी नक्सलवाद से मुक्त नहीं रख पाए हैं और नक्सलियों की धमक वहां तक भी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ मिलने वाली सफलता का श्रेय यदि डा. रमन सिंह और उनकी सरकार लेती है तो विफलता को भी उन्हें स्वीकार करना चाहिए।