द्रोणिका के असर से तापमान में आई कमी
रायपुर, 15 मई (आरएनएस)। राज्य में आगामी चौबीस घंटों के दौरान एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे तथा तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया गया है। इसके अलावा राज्य के शेष इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। बस्तर और सरगुजा संभाग में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है।
मौसम विभाग से जारी पूर्वानुमान के अनुसार कल झारखंड के दक्षिणी भाग में ऊपरी हवा में 1.5 किमी की ऊंचाई पर बना चक्रवाती सिस्टम आज भी सक्रिय बना हुआ है। इधर द्रोणिका के असर से तथा बंगाल की खाड़ी की ओर से आ रही नमीयुक्त हवा के असर से प्रदेश के आधे हिस्से में तापमान 40 डिग्री से नीचे चला गया है तो वहीं राज्य के शेष इलाकों में तापमान 40 से 45 डिग्री के बीच बना हुआ है। मौसम विभाग से जारी पूर्वानुमान के आज बुधवार को राज्य के एक-दो स्थानों पर लू की स्थिति बनने की संभावना है। इसके अलावा बस्तर तथा सरगुजा संभाग के एक-दो स्थानों पर 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने तथा बूंदाबांदी होने की संभावना है। इधर आज राजधानी रायापुर में 42.1 डिग्री अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया है। इसी तरह अंबिकापुर में 38.4, बिलासपुर में 43.0, पेण्ड्रारोड में 39.0 तथा वनांचल क्षेत्र जगदलपुर में 35.2 डिग्री अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया है।
दिनेश सोनी