कांग्रेस ने घोषणापत्र को दिया अंतिम रूप
नई दिल्ली,25 मार्च (आरएनएस)। कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र को अंतिम रूप दिया गया है, जिसे पार्टी जल्द ही जारी करेगी।
कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार सोमवार को यहां कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र को तैयार करने पर मंथन हुआ और बताया गया है कांग्रेस अपना घोषणापत्र जल्द ही जारी करेगी, जिसे अंतिम रूप दे दिया गया है। सीडब्ल्यूसी पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई है। सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, ए के एंटनी, गुलाम नबी आजाद, पी.चिदंबरम, मल्लिकार्जुन खडग़े आदि भी शामिल हुए। सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र पी चिदंबरम की अध्यक्षता वाली एक समिति ने तैयार किया है।
००