बिलासपुर के भाजपा प्रत्यशियों ने दो मुख्यमंत्रियों की उपस्थिति में भरा नामांकन
बिलासपुर,01 नवम्बर (आरएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के एक ही दिन में स्टार प्रचारकों की उपस्थिति में नामांकन भरने का सिलसिला बिलासपुर से शुरू हुआ, जहां भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवीर दास के अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल किया.
भाजपा प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन
अमर अग्रवाल के साथ बिलासपुर जिले के अन्य भाजपा प्रत्याशियों ने जिसमे मस्तूरी से डॉक्टर कृष्णमूर्ति बाँधी, बेलतरा से रजनीश सिंह ,बिल्हा से धरमलाल कौशिक, मरवाही से अर्चना पोर्ते,कोटा से काशी साहू, तख्ततपुर भी से हर्षिता पाण्डेय, अपना नामांकन गुरुवार को दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने से पहले समर्थकों के हुजूम के साथ प्रत्य़ाशी जिला कार्यालय पहुंचे थे. जहां एक-एक कर सभी ने अपना नामांकन दाखिल किया. गौरतलब है कि बिलासपुर सहित प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 72 सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है.
००