March 23, 2019
ग्रामीण अंचल के मतदाता भी तेजी से जुड़ रहे स्वीप कार्यक्रम से
रायपुर, 23 मार्च (आरएनएस)। मतदाताओं को जागरूक करने संचालित स्वीप कार्यक्रम से शहरीय क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण अंचल के मतदाता भी तेजी से जुड़ रहे हैं। स्वसहायता समूह की महिलाएं, स्कूली छात्र-छात्राएं,ग्रामीण आजीविका मिशन ,आंगनबाड़ी, महिला समूह आदि अपने विभ्न्नि आयोजनों से मतदाताओं को मतदान अवश्य करने का संदेश दे रहे हैं। इसी श्रृंखला में शहरी आजीविका मिशन द्वारा कोटा तिल्दा में जागरूकता रैली आयोजन किया गया हैं। ग्राम पंचायत खोरपा में आंगनबाड़ी व स्वसहायता समूह की महिलाओं ने रैली निकाली। महिलाओं ने आकर्षक मतदान बंधन से मतदान का संकल्प दिलाया। इसी तरह स्वच्छ भारत मिशन के सदस्यों नें बरौंडा तिल्दा में रैली निकाली। कौशल महाविद्यालय सागर के सदस्यों ने घर-घर जा कर लोगो से मतदान करने की अपील की।