छत्तीसगढ़ के औद्योगिक जिला मुख्यालय कोरबा को मिली ”केन्द्रीय प्लास्टिक इंजीनियरिंग एवं टेक्नॉलॉजी संस्थान” की सौगात
रायपुर, 05 अगस्त (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के औद्योगिक जिला मुख्यालय कोरबा में जल्द ही केन्द्रीय प्लास्टिक इंजीनियरिंग एवं टेक्नॉलॉजी संस्थान (सीपेट) की स्थापना होगी। केन्द्र सरकार ने इसी सप्ताह कोरबा में इस संस्थान की मंजूरी दी है। अगले माह मैं स्वयं इस संस्थान का उद्घाटन करूंगा। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज ऊर्जा नगरी कोरबा के घंटाघर मैदान में आयोजित मोबाइल तिहार को सम्बोधित करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस संस्थान में हजारों युवाओं को प्लास्टिक इंजीनियरिंग में प्रशिक्षण मिलेगा और उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे। रायपुर के बाद कोरबा दूसरा शहर है जहां सीपेट की स्थापना की जा रही है।
डॉ. सिंह ने संचार क्रांति योजना (स्काई) के कुछ हितग्राहियों को स्मार्ट मोबाइल फोन वितरित कर कोरबा जिले में योजना की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि संचार क्रांति योजना के जरिये छत्तीसगढ़ एक नये युग में प्रवेश कर रहा है। कोरबा जिले में स्काई योजना के अंतर्गत लगभग एक लाख 30 हजार हितग्राहियों को मोबाइल फोन वितरित किये जाएंगे। इनमें से 87 हजार ग्रामीण बहनों को और महाविद्यालयों में पढऩे वाले 15 हजार 122 से अधिक विद्यार्थियों को मोबाइल फोन दिए जाएंगे। डॉ. सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल वितरण का काम सभी केन्द्रों में एक साथ 17 अगस्त से प्रारंभ होगा।