शुभम के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करें – नेता प्रतिपक्ष

रायपुर, 16 मार्च (आरएनएस)। बिलासपुर के तेंदूपत्ता व्यवसायी गिरिजा प्रसाद केशरवानी के पुत्र शुभम केशरवानी की धारदार हथियार से हत्या करने के पश्चात् हत्यारे पुलिस के गिरफ्त से बहार हो गए है। इस सबंध में नेताप्रतिपक्ष द्धारा पुलिस अधीक्षक बिलासपुर से चर्चा कर तत्काल हत्यारों को गिरफ्तार करने को कहा गया साथ ही इस हेतू हर संभव कदम उढाए जाए इस संबंध में भी चर्चा की गई। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बताया की विगत दो माह से पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति में लगातार गिरावट आ रही है। अपराधियो के हौसले बुलंद हो गए है तथा कानून का कोई भय उन्हें नही है। लूट अपहरण, हत्या, डकैती जैसी घटना में लगातार वृद्धि हो रही है व पुलिस अपराधियों को पकडने में सफल नही हो रही है। नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री बघेल ने जिले में अपराध घटित होने पर पुलिस अधीक्षकों की जिम्मेदारी तय करने निर्देश दिए गए मगर लगता है कि मुख्यमंत्री जी की पुलिस प्रशासन पर कोई पकड नही है, कहीं भी पुलिस अधिकारियों को अपराधियों के बुलंद हौसलो हेतू जिम्मेदार नही ठहराया जा रहा है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »