राज्य बीमा निगम का अफसर रिश्वत लेते गिरफ्तार
भिलाई, 29 जून (आरएनएस)। सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को राज्य बीमा निगम भिलाई शाखा के मैनेजर को एक लाख रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी मैनेजर पीएफ की रकम निकालने के एवज में यह रकम मांगी थी।
मिली जानकारी के अनुसार भिलाई प्लांट में कार्यरत रहे एक कर्मचारी की दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। उसकी मृत्यु के पश्चात उसके परिजनों द्वारा उसके पीएफ की राशि निकालने के लिए भिलाई राज्य बीमा निगम शाखा के प्रबंधक जीतराम शर्मा से संपर्क किये। इस काम के एवज में जीतराम शर्मा ने मृत कर्मचारी के परिजनों से पहले एक लाख रूपये की रिश्वत की मांग की। यह राशि किश्तों में देने पर सहमति बनी। परिजनों ने 15 हजार रूपये पहली किश्त के रूप में देना था। सौदा तय होने के बाद जीतराम शर्मा लगातार पैसे के लिए मृत कर्मचारी के परिजन को परेशान कर रहा था, जिससे तंग आकर परिजनों ने इसकी शिकायत भिलाई के सीबीआई दफ्तर में कर दी। जिसके बाद सीबीआई ने अपने स्तर से जब प्रकरण की जांच की तो शिकायत को सही पाया। इसके बाद सीबीआई ने आरोपी को रंगे हाथो गिरफ्तार करने की योजना बनाई। जिसके तहत मृत कर्मचारी के परिजनों ने रिश्वत की पहली किश्त की राशि जब आरोपी जीतराम को सौंपी ठीक उसी समय सीबीआई ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।